About Us

About Us
वर्धनम संस्थान | नर्मदेश्वर शिवलिंग | अर्धनारेश्वर नर्मदेश्वर शिवलिंग
वास्तु, आध्यात्म एवं ज्योतिष कार्य के लिए विश्व प्रसिद्ध वर्धनम संस्थान में आप सभी का आत्मीय अभिनंदन है। हमें दिव्य आध्यात्मिक वस्तु, ज्योतिष एवं वास्तु कार्य में सेवा देने का लगभग 05 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्धनम संस्थान का प्रारंभ से लक्ष्य रहा है कि आपको आध्यात्म एवं वास्तु शास्त्र से जुड़ी सत्य एवं प्रमाणिक जानकारी प्रदान करें एवं सिद्ध और ओरिजनल प्रोडक्ट आप तक पहुंचाएं।
हमारा पहला दायित्व यही है कि हम ऐसा कौनसा सरल उपाय आप तक पहुंचाएं जिससे आपकी समस्त समस्यों का निवारण हो और आप अपना मनवांछित फल पाएं। भगवान शिव को सनातन धर्म में सर्वश्रेष्ठ, शुभ कल्याणकारी एवं स्थाई लक्ष्मी प्रदान करने वाले जगत पिता कहा गया है। जिनकी साधना एवं पूजा अर्चना अत्यंत ही सरल एवं शीघ्र फलदायी होती। भगवान शिव की पूजा निराकार रूप “शिवलिंग” के रूप में की जाती है, जो धन, सुख समृद्धि एवं समस्त वैभव देने वाला रूप है।

इसी कड़ी में वर्धनम संस्थान आपके लिए पुराणों में वर्णित एवं स्व-प्रमाणित सिद्ध नर्मदेश्वर शिवलिंग लेकर आया है, जो पूर्णतः मां नर्मदा के जल से निर्मित शिव का प्राकृतिक रूप है। इस शिवलिंग की खासियत यह है कि इन पर प्राकृतिक रूप से शिव के चिन्हों जैसे तिलक, चंद्र, ॐ इत्यादि की आकृति बनती है, और इनकी पूजा अर्चना अत्यंत ही सरल और शीघ्र फल देने वाली होती है। यह पूर्णतः ओरिजनल प्रदान किए जायेंगे जिससे भगवान शिव आपके घर अथवा कार्यस्थल पर स्वयं स्थापित हो और आपके समस्त दुखों का निवारण कर धन-धान्य, समृद्धि, वैभव प्रदान करें। वर्धनम, नर्मदा नदी से निर्मित नर्मदेश्वर शिवलिंग एवं सिद्ध रुद्राक्ष को आप तक अत्यंत ही कम कीमत में और ओरिजनल शिवलिंग पहुंचा रहा है, जिससे आप भगवान शिव के साक्षात दर्शन कर लाभ पा सके। आप अपने शिव के निराकार रूप शिवलिंग को इस वेबसाइट के माध्यम से या फिर व्हाट्स ऐप नंबर के माध्यम से मंगवा कर प्राप्त कर सकते है... अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते है या फिर हमसे संपर्क कर सकते है....